Indian Tennis Player प्रजनेश यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर हुए
न्यूयार्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को यूएस ओपन के पहले दौर में विश्व रैंकिंग टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से सीधे सेटों में हाकर बाहर का रस्ता देखना पड़ा। प्रजनेश और शीर्ष पांच में शामिल खिलाड़ी के बीच अंतर साफ दिखा और भारतीय खिलाड़ी को रूसी स्टार से 4-6, 1-6, 2–6 से हार का सामना करना पड़ा।
बायें हाथ के भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में पहले सेट में मेदवेदेव को अच्छी टक्कर देने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दानिल मेदवेदेव ने हाल में नोवाक जोकोविच को भी अपना शिकार बनाया था।
ALSO READ: प्रजनेश गुणेश्वरन विंबलडन चैंपियनशिप के पहले दौर में हुए बाहर
भारतीय खिलाड़ी में अनुभव की कमी : मैच के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी पर दबाव स्पष्ट दिख रहा था और ऐसे में उन्होंने बहुत सारी गलतियां भी की। उन्होंने जज्बा दिखाया लेकिन अनुभव की कमी उनके आड़े आई। जो भी हो चेन्नई के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल सभी चारों ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया लेकिन वह किसी में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।
पहले गेम में गंवा दी सर्विस : इस टेनिस टूर्नामेंट में मेदवेदेव और प्रजनेश में शुरू में से लंबी रैलियां देखने को मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में ही अपनी सर्विस गंवा दी लेकिन चौथे गेम में मेदवेदेव की सर्विस तोड़ने में सफल रहे। रूसी खिलाड़ी ने तुरंत ही बेसलाइन से क्रासकोर्ट फोरहैंड से ब्रेक प्वाइंट लिया।
ALSO READ: भारतीय टेनिस स्टार प्रजनेश गुणेश्वरन 40 साल के कार्लोविच से हारे
खिलाड़ियों के बीच आक्रामक और शांतचित का भाव : खेल दौरान प्रजनेश आक्रामक दिख रहे थे लेकिन मेदवेदेव शांतचित होकर खेलते रहे और उन्होंने इसके बाद सहजता से अंक बटोरे। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट के शुरू में ही डबल फाल्ट किया और अपनी सर्विस गंवा बैठे। एक और सर्विस गंवाने से प्रजनेश 0-3 से पीछे हो गए।
भारतीय खिलाड़ी की गलतियां पड़ी भारी : भारतीय खिलाड़ी ने लगातार गलतियां की और मेदवेदेव ने जल्द ही दूसरा सेट जीत लिया। इसके तुरंत बाद रूसी खिलाड़ी ने अपनी बायीं जांघ के उपचार के लिए ‘मेडिकल टाइमआउट’ लिया लेकिन उन्होंने प्रजनेश को इसका फायदा नहीं उठाने दिया।
मेदवेदेव ने दमदार टेनिस खेली जबकि प्रजनेश ने गलतियां करके उनका काम आसान किया। मेदवेदेव को मैच को जल्द समाप्त करने में कोई परेशानी नहीं हुई। यह मैच 1 घंटे 24 मिनट तक चला। फोटो साभार ट्विटर