रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (14:37 IST)

साइना नेहवाल आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य

साइना नेहवाल आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य - Saina Nehwal
हैदराबाद। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
 
साइना को आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से सोमवार रात इस आशय का पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से मशविरे के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें अपार हर्ष हो रहा है।
 
आयोग की अध्यक्ष एंजेला रूजियेरो है और इसमें नौ उपाध्यक्ष तथा 10 अन्य सदस्य है। आयोग की अगली बैठक छह नवंबर को होनी है। घुटने की चोट से जूझ रही साइना नवंबर में वापसी की कोशिशों में जुटी है।
 
साइना के पिता हरवीर सिंह ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं काफी भावुक हो गया हूं। हमारे लिए यह फख्र की बात है कि उसकी उपलब्धियों के आधार पर उसे आईओसी का सदस्य बनाया गया। उन्हें लगा कि वह काम आ सकती है। चोट के कारण वह ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी थी । हमें उस पर गर्व है।
 
यह फ्लैट बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक शेखर बजाज का है। हादसे में बजाज और उनके परिवार के 10 सदस्यों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन उनके दो घरेलू सहायकों की मौत हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज हैं बेहतरीन क्षेत्ररक्षक : आर. श्रीधर