शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ronaldo in seclusion, Aaron Ramsay begins practice
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (18:06 IST)

रोनाल्डो पृथकवास में, आरोन रामसे अभ्यास शुरू करने वाले युवेंटस के पहले खिलाड़ी बने

रोनाल्डो पृथकवास में, आरोन रामसे अभ्यास शुरू करने वाले युवेंटस के पहले खिलाड़ी बने - Ronaldo in seclusion, Aaron Ramsay begins practice
मिलान। युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने देश पुर्तगाल से इटली पहुंचने के बाद पृथकवास में चले गए जबकि वेल्स के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आरोन रामसे टीम के तुरीन स्थित केन्द्र में मंगलवार को अभ्यास शुरू करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण पुर्तगाल में पिछले 2 महीने से लागू लॉकडाउन के बाद रोनाल्डो इटली लौटे हैं। पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो और उनका परिवार सोमवार को निजी जेट से पुर्तगाल के मडेइरा से तूरीन पहुंचा।
 
सिरि ए की मौजूदा चैम्पियन युवेंटस ने अपने सभी 10 विदेशी खिलाड़ियों को बुला लिया है। उन्हें क्लब के मैदानों पर व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास की अनुमति मिल गई है।

मध्यपंक्ति में खेलने वाले रामसे ने बंद स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया। उन्होंने टीम के पिछले मुकाबले में इंटर मिलान के खिलाफ गोल किया था।देश की शीर्ष घरेलू लीग को 10 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।
रामसे के बाद कप्तान जियोर्जियो चिएलिनी इटली के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी लियोनार्डो बोनुची के साथ चहरे पर काला मास्क लगाकर पहुंचे। देश के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को क्लब प्रशिक्षण सुविधाओं की इस्तेमाल की छूट दी है जिसके बाद प्रशंसकों को सत्र (2019-20) शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है।
 
खेल मंत्री ने हालांकि सख्त लहजे में कहा कि व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया जा सकता है लेकिन समूह में अभ्यास करने पर फैसला 18 मई को होगा। सिरि ए की सभी 20 टीमें आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के पक्ष में है।