मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar star footballer Brazil
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (18:04 IST)

कोपा अमेरिका से बाहर हुए नेमार, आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर फंसे

Neymar। कोपा अमेरिका से बाहर हुए नेमार, आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर फंसे - Neymar star footballer Brazil
साओ पाओलो। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार दाएं टखने में चोट के कारण 14 जून से शुरू होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और साथ ही वह उन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के साथ अपनी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में फंस भी गए हैं।
 
नेमार गुरुवार को रियो डी जेनेरियो पुलिस थाने में इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए नेमार ने अपने फैंस को उनका समर्थन करने के लिए आभार जताया।
 
हालांकि नेमार के चोटिल होने के कारण 14 जून से शुरू हो रहे दक्षिण अमेरिकी कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कोपा अमेरिका के लिए ब्राजील की तैयारियों का झटका लगा है। नेमार बुधवार को कतर के खिलाफ अभ्यास मैच में 20 मिनट के बाद ही मैदान से बाहर चले गए थे। ब्राजील ने यह मैच 2-0 से जीता था।
 
नेमार के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि नेमार को दाहिने टखने में मोच आई है और टीम का मेडिकल विभाग 72 घंटे के बाद उनकी चोट का मूल्यांकन करेगा। चोटिल नेमार को मैदान और मैदान के बाहर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि मई में एक महिला ने नेमार पर पेरिस में उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था हालांकि नेमार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अपने बचाव में दोनों के बीच व्हॉट्सएप चैट और आपत्तिजनक तस्वीरें बिना उनकी इजाजत के सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की थीं।
 
गौरतलब है कि नेमार ने ऐसा करके ब्राजील के कानून का उल्लंघन किया है और आरोप साबित होने पर उन्हें 5 वर्ष की सजा हो सकती है। इस बीच बोलीविया के मुख्य कोच एडवर्डो विलेजस ने नेमार के बिना कोपा अमेरिका में ब्राजील के कमजोर पड़ने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बोलीविया और ब्राजील के बीच 14 जून को मुकाबला होना है।
 
विलेजस ने कहा कि मेजबान ब्राजील नेमार के बिना भी काफी मजबूत टीम है। हम नेमार के टीम में शामिल रहने या उनके बाहर रहने पर बराबर रूप से चिंतित हैं। जब नेमार टीम में होते हैं तो उसका प्रभाव टीम में दिखता है। लेकिन अब जब वे टीम में शामिल नहीं हैं तो कोटिन्हो उनकी जगह हैं। मैंने उन्हें खेलते देखा है और वे काफी प्रभावशाली हैं और बेहद आक्रामक तरीके से खेलते हैं। 
ये भी पढ़ें
World Cup : एशियाई टीमों के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाएगी न्यूजीलैंड!