• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. ms dhoni deepak chahar fun moment chennai super kings vs mumbai indians ipl 2025
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (19:09 IST)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO] - ms dhoni deepak chahar fun moment chennai super kings vs mumbai indians ipl 2025
24 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और दीपक चहर (Deepak Chahar) के बीच कुछ ऐसे दृश्य देखने मिले जो सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। इस रोमांचक मुकाबले में CSK ने MI को 4 विकेटों से हराया, यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के अपने पहले मैच में लगातार 13वीं हार थी, वे 2013 से लगातार अपना पहला मैच हारते आ रहे हैं। कई सालों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले दीपक चहर इस बार मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें चेन्नई ने रिलीज़ कर दिया था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.25 Crore रूपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।


इस मैच में वे गेंदबाजी करते वक्त धोनी को चिढ़ाते हुए स्लेज करते हुए नजर आए जिसका बदला धोनी ने उनसे मैच के बाद लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने चहर को अपनी टीम में हमेशा नई गेंद देकर सामने वाली टीम को चौंकाने के मौके दिए और कई दफा दीपक चहर ने कारनामा भी किया। धोनी ने चहर को तराशने का काम किया है और वे उनके आभारी भी हैं और उनसे एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं जिसकी झलक इस मैच में देखने मिली।

यह बात है आखिरी ओवर की जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आए थे, तब चहर ने उन्हें चिढ़ाया और स्लेजिंग भी की, इस दौरान तो धोनी ने उन्हें कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन मैच के बाद चहर को बैट ट्रीटमेंट जरूर मिला। मैच के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब धोनी ने चहर को मस्ती में बैट से मारा जिसके बाद दोनों हस्ते हुए दिखाई दिए।

फैंस को दोनों के बीच बॉन्डिंग के यह मोमेंट्स बेहद पसंद आए जिनका सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया हुआ है। 

चहर ने मुंबई (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हुए 15 गेंदों में 28 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया लेकिन टीम के ख़राब परफॉरमेंस की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पलड़ा भारी रहा और चेन्नई ने अपने गढ़ में पहली जीत दर्ज की।