• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. I can play for as long as I want for CSK That is my franchise. Even if I am in a wheelchair, they will drag me says ms dhoni
Last Updated : रविवार, 23 मार्च 2025 (16:27 IST)

मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

ms dhoni
MS Dhoni CSK : IPL की शुरुआत से खेलते आ रहे 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस का अनुमान है कि आईपीएल का यह 18वां सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट की इन अटकलों को विराम देते हुए कहा कि वे जब तक चाहे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी धोनी ने अब तक 14 सीजन में की है जिसमें से उन्होंने 10 बार इस टीम को फाइनल में पहुंचाया है, 12 बार प्लेऑफ और 5 बार ट्रॉफी भी टीम ने उन्हीं की कप्तानी में जीती है। 2 साल टीम के बैन होने के बाद वे Rising Pune Supergiant के लिए खेले थे। 



महेंद्र सिंह धोनी ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा " जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं, क्योंकि यह मेरी फ्रैंचाइजी है, अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हू, तो भी वे मुझे खींच कर ले जाएंगे."


यह सुन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और धोनी के फैंस को राहत मिली जिन्हें वे प्यार से 'थाला' बुलाते हैं और वे जब तक फिट हैं टीम के लिए खेलते देखना चाहते हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक 'Uncapped Player' प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई देंगे। नए नियमों के मुताबिक जो क्रिकेटर पिछले 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है उसे इसी केटेगरी में उतारा जाएगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया था। 


 

CSK SQUAD : 
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ