MS Dhoni ने ऋषभ पंत की बहन की शादी में सुरेश रैना के साथ मंच पर डांस कर लगाई आग [VIDEO]
MS Dhoni Dance Viral Video : अपने शांत और 'Cool' नेचर के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग ही रूप सामने आया है जिसे देख फैंस बेहद ही खुश हो गए। आईपीएल 2025 से पहले MS Dhoni अपने परिवार के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) की शादी अटेंड करने के लिए मसूरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने संगीत में चिन्ना थाला, सुरेश रैना के साथ मंच पर खूब डांस कर आग लगा दी जिसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
जिसमें वे ऋषभ पंत और सुरेश रैना के साथ सूफ़ी क्लासिक सांग दमदम मस्त कलंदर (Damadam Mast Kalandar) पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
ऋषभ पंत हालही में ख़त्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की टीम का हिस्सा थे लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को उनकी जगह टीम में चुना गया था इसलिए उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया और इस चयन की खूब तारीफ भी हुई क्योंकि भारत की जीत में केएल राहुल
'Unsung Hero' रहे। ऋषभ की बहन साक्षी अपने बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी से शादी के बंधन में बंधेगी।
उसके बाद ऋषभ पंत भी IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का कैंप जॉइन करेंगे। आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स के इस पूर्व कप्तान को आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ में ख़रीदा था।
वे आईपीएल के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और टीम के नए कप्तान भी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मेगा ऑक्शन से पहले Uncapped Player के रूप में 4 करोड़ में रिटेन किया था, CSK कैंप से जुड़ चुके हैं और हो सकता है यह उनका आखिरी आईपीएल हो। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी टी-शर्ट से कुछ ऐसे संकेत दिए थे।
आपको बता दें आईपीएल 2025 के लिए एक नया रूल लागू किया गया है जिसके मुताबिक जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट 5 साल या उस से ज्यादा न खेला हो, टीम उसे uncapped प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच अपने होमेग्राउण्ड चेपॉक में मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी। दोनों ही टीमें 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।