केेएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद फैंस को चौंकाया, कप्तानी के लिए पूछे जाने पर किया इनकार
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की जीत के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों का फोकस दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग IPL पर शिफ्ट हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सभी ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स के पुराने कप्तान ऋषभ पंत (Delhi Capitals) के जाने के बाद और आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) को खरीदने के बाद यही अनुमान लगाया जा रहा था कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के पूर्व कप्तान राहुल ही दिल्ली के नए कप्तान होंगे और बस टीम को यह ऑफिसियल बताना ही बाकी है लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली की कप्तानी राहुल को नहीं मिलेगी, टीम ने उन्हें कप्तानी के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ी के तौर ही अपना योगदान देना चाहते हैं।
उनकी पत्नी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी गर्भवती है जिसकी वजह से वे कुछ शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि राहुल पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल कप्तान हैं और उन्होंने बीते समय में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का नेतृत्व किया है।
लखनऊ की टीम उनके कार्यकाल के दौरान दो बार प्ले-ऑफ में पहुंची, हालांकि इनमें से सेशन में वह अधिकांश समय चोटिल रहे। राहुल 18 अप्रैल को 33 साल के हो जाएंगे, उन्होंने 134 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 4683 रन बनाए हैं। उन्होंने 132 मैच में चार शतक भी लगाए हैं।
अगर केएल नहीं तो कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
अगर केएल को कप्तान नहीं घोषित किया जाता है तो प्यार से बापू कहलाने वाले गुजरात के अक्षर पटेल (Axar Patel) को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, हालांकि उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है तो यह एक तरीके से उनका टेस्ट होगा लेकिन यह ऑलराउंडर अब तक हर डिपार्टमेंट में जिस तरह खुद को प्रूव करता आया है, कप्तानी भी अच्छी तरह संभाल सकता है।
अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 में 5 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, वे बल्ले और गेंद दोनों से टीम में अच्छा योगदान देते आए हैं। 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 18 करोड़ जैसी बड़ी कीमत में उन्हें रिटेन किया था। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अक्षर ने 150 आईपीएल खेल खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं।