शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar Copa out of the US football Tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (15:40 IST)

नेमार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर, टखने में लगी चोट

नेमार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर, टखने में लगी चोट - Neymar Copa out of the US football Tournament
ब्रासीलिया। ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार कतर के खिलाफ दोस्ताना मैच में 2-0 से मिली जीत के दौरान टखने में चोट लगने के कारण कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
 
ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ ने एक बयान में कहा कि चोट गंभीर होने के कारण नेमार समय रहते फिट नहीं हो पाएंगे लिहाजा वे टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे।
 
चोट से दुखी नेमार बेंच पर अपना चेहरा हाथों से छिपाए बैठे थे। उनके दाहिने पैर पर बर्फ की पट्टी लगी हुई थी। ब्राजील को 9 दिन बाद बोलीविया के खिलाफ पहला कोपा अमेरिका मैच खेलना है। नेमार पर एक महिला ने पेरिस के होटल में बलात्कार के आरोप भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
World Cup : कप्तान डु प्लेसिस बोले, लगातार गलतियां कर रही है टीम, इन खिलाड़ियों की कमी खली