गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Footballer Nemar hurt in foot
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (09:43 IST)

स्‍टार फुटबॉलर नेमार के पांव में लगी चोट, नहीं खेल पाएंगे मैनचेस्टर के खिलाफ

स्‍टार फुटबॉलर नेमार के पांव में लगी चोट, नहीं खेल पाएंगे मैनचेस्टर के खिलाफ - Footballer Nemar hurt in foot
पेरिस। नेमार पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अंतिम 16 के दोनों चरणों के मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस फ्रांसीसी क्लब ने मंगलवार को पुष्टि की कि विश्व का सबसे महंगा खिलाड़ी पांव की चोट के कारण दस सप्ताह तक बाहर रहेंगे।


नेमार का हालांकि ऑपरेशन नहीं होगा और पीएसजी ने कहा कि यह ब्राजीली स्टार इसके बजाय दूसरी तरह का उपचार लेगा। अगर टीम चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो नेमार के तब तक फिट होने की संभावना है।

नेमार पिछले सप्ताह पीएसजी की फ्रेंच कप में स्ट्रासबोर्ग के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल हो गए थे तथा कोच थामस टचेल ने पहले ही कह दिया कि यह स्ट्राइकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मैच में नहीं खेल पाएगा।

मुकाबले का दूसरा चरण छह मार्च को होगा लेकिन नेमार उसमें भी नहीं खेल पाएंगे। क्वार्टर फाइनल का पहला चरण नौ और दस अप्रैल को होगा जबकि इसके अगले सप्ताह दूसरे चरण का मैच खेला जाएगा। 
ये भी पढ़ें
भूपति की साफगोई, भारत को लिएंडर पेस की कमी नहीं खलेगी