• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Captain du Plessis
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2019 (18:06 IST)

World Cup : कप्तान डु प्लेसिस बोले, लगातार गलतियां कर रही है टीम, इन खिलाड़ियों की कमी खली

World Cup : कप्तान डु प्लेसिस बोले, लगातार गलतियां कर रही है टीम, इन खिलाड़ियों की कमी खली - Captain du Plessis
साउथेम्पटन। खराब फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी टीम लगातार गलतियां कर रही हैं और यह विश्व कप उनके लिए बुरे सपने की तरह होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को पहले तीनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी।

डु प्लेसिस ने भारत से मैच हारने के बाद कहा कि हमारे ड्रेसिंग रूम में मायूसी है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन गलतियां रुक नहीं रहीं। भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बारे में डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय टीम ने पेशेवर प्रदर्शन किया और उनकी टीम को तेज गेंदबाज डेल स्टेन तथा लुंगी एंगिडी की कमी खली।

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की लेकिन उनके स्पिनरों ने मध्यक्रम को दबाव में ला दिया। रोहित को 2 बार जीवनदान दिए और उन्होंने शतक जमाकर अपनी टीम को जिताया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टेन और एंगिडी होते तो गेंदबाजी बेहतर होती। रबाडा चैंपियन हैं लेकिन हमने इतनी शॉर्ट गेंदबाजी नहीं देखी। इस तरह के प्रारूप में कुछ भी हो सकता है। मौरिस ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्ले से भी उपयोगी रहे।