शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star footballer's unique charity campaign to raise money against Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (13:58 IST)

कोरोना के खिलाफ धन जुटाने के लिए स्टार फुटबॉलर की अनूठी चैरिटी मुहिम

कोरोना के खिलाफ धन जुटाने के लिए स्टार फुटबॉलर की अनूठी चैरिटी मुहिम - Star footballer's unique charity campaign to raise money against Corona
वाशिंगटन। मेजर लीग फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बैकहम ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ धन जुटाने के लिए अनूठी मुहिम शुरू की है जिसमें उनके साथ ‘फाइव ऑन फाइव मैच’ खेलने का मौका मिलेगा। 
 
यह उस पैकेज का हिस्सा है जिसमें इंग्लैंड के इस स्टार फुटबॉलर के साथ लंच करने और ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का मौका भी दिया जाएंगा। 
 
यह नीलामी ऑल इन चैलेंज का हिस्सा है जिसका मकसद कोरोना वायरस महामारी में गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त कर रहे संगठनों की मदद करना है। 
 
इनमें ‘मील ऑन व्हील्स’, ‘नो किड हंगरी’, ‘अमेरिकाज फूड फंड’, ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ और ‘फीडिंग अमेरिका’ शामिल हैं। मेजर लीग का सत्र 12 मार्च को ही खत्म कर दिया गया था। (भाषा)