शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ronaldo and his partners came forward to improve the financials of amateur clubs
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (19:07 IST)

एमेच्योर क्लबों की वित्तीय सुधारने के लिए आगे आए रोनाल्डो और उनके साथी

Amateur Clubs
लिस्बन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पुर्तगाल के उनके साथियों ने कोरोना वायरस के कारण बुरी तरह प्रभावित देश के एमेच्योर फुटबॉल की मदद के लिए यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने पर मिलने वाले बोनस की आधी धनराशि दान करने का फैसला किया है। 
 
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को कहा कि यह धनराशि एमेच्योर क्लबों की मदद के लिए दी जाएगी। उसे इसके लिए गठित कोष में जमा धनराशि के 51 लाख डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। 
 
महासंघ ने पिछले सप्ताह पहले ही निलंबित कर दिए गए एमेच्योर सत्र को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का फैसला किया था। पेशेवर फुटबॉल की वापसी पर कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन महासंघ के अध्यक्ष ने मार्च में कहा था कि वह सत्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
 
पुर्तगाल ने यूरो 2016 में मेजबान फ्रांस को हराकर खिताब जीता था लेकिन रोनाल्डो और उनके साथियों अपने खिताब के बचाव के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नडाल और मर्रे वर्चुअल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे