गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nadal and Murray will play in the Virtual Madrid Open Tennis Tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (19:52 IST)

नडाल और मर्रे वर्चुअल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे

नडाल और मर्रे वर्चुअल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे - Nadal and Murray will play in the Virtual Madrid Open Tennis   Tournament
न्यूयॉर्क। राफेल नडाल और एंडी मर्रे उन 12 खिलाड़ियों में शामिल है जो इस महीने वर्चुअल (आभासी) मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इन दोनों के अलावा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में डेविड गोफिन, जॉन इस्नर, करेन खाचानोव, यूजीन बाउचर्ड, क्रिस्टीना मलदेनोविच और किकी बर्टेंस अपने घरों से भाग लेंगे। 
 
27-30 अप्रैल को होने वाली टूर्नामेंट का टेलीविजन और सोशल मीडिया चैनलों पर सीधा प्रसारण होने की उम्मीद है। खाचानोव ने कहा, ‘यह दिलचस्प पहल है और इससे हमारे खेल में कुछ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगा। 
 
मैं अपने साथी खिलाड़ियों को चुनौती देने और दुनिया भर के टेनिस प्रशंसकों को अपना कौशल दिखाने के लिए उत्सुक हूं।’ पुरुषों और महिलाओं वर्ग में पुरस्कार राशि के तौर पर 164,000 डॉलर वितरित किए जाएंगे। 
 
जिसमें विजेता के पास यह तय करने का विकल्प होगा कि वह कितनी रकम दान करना चाहते है। कोविड-19 महामारी के कारण मैड्रिड ओपन को स्थगित कर दिया गया है इसका आयोजन अप्रैल 1 से 10 मई तक होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रीमियर लीग में वेतन कटौती के कारण लगा सकता है ट्रांसफर पर रोक : नेविल