बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal in the finals of the Acapulco tennis tournament, facing Fritz
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (19:02 IST)

Rafael Nadal अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में, फ्रिट्ज से सामना

Rafael Nadal अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में, फ्रिट्ज से सामना - Rafael Nadal in the finals of the Acapulco tennis tournament, facing Fritz
लास एंजिलिस। विश्व के नंबर दो राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर यहां अपने तीसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाया। 
 
नडाल ने 15 साल पहले यहां पहली बार चैम्पियन बने थे। उन्होंने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उनका जीत हार का रिकॉर्ड 18-2 का है। 
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने एक घंटे 41 मिनट तक चले इस मुकाबले को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। फाइनल में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा। गैरवरीय फ्रिट्ज ने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन जॉन इसनर को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया।
ये भी पढ़ें
अमेरिका-तालिबान ने किए शांति समझौते पर हस्ताक्षर, शर्तें मानी तो 14 माह के अंदर वापस बुला लेगा सेना