बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal reaches the semi-finals of Acapulco Tennis
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (18:16 IST)

Rafael Nadal अकापुल्को टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचे

Rafael Nadal अकापुल्को टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचे - Rafael Nadal reaches the semi-finals of Acapulco Tennis
लास एंजिल्स। विश्व के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दक्षिण कोरिया के कियोन सून वू को 6-2, 6-1 से हराकर एटीपी मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने सप्ताह के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से यहां अपने तीसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाए। उन्होंने 25 विनर जमाए। 

नडाल सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे जिन्होंने स्टैन वावरिंका को 6-4, 6-4 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल अमेरिकी खिलाड़ियों टेलर फ्रिट्ज और जॉन इसनर के बीच खेला जाएगा
ये भी पढ़ें
कैंसर से जूझने पर जिंदगी के प्रति नजरिया बदल गया : Sir Richard Hadlee