• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. राफेल नडाल अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:56 IST)

राफेल नडाल अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

Rafael Nadal
लॉस एंजिल्स। विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल ने सर्बियाई युवा मियोमीर केसमैनोविच को हराकर एटीपी मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
स्पेनिश खिलाड़ी ने 20 विनर लगाए और फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल करने की अपनी उम्मीदों पर जीवंत रखा। उन्होंने अकापुल्को हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में 20 वर्षीय केसमैनोविच को 6-2, 7-5 से हराया।
नडाल का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया के कियोन सून वू से होगा जिन्होंने 8वीं वरीय डुसान लाजोविच को 7-6 (7/2), 6-0 से पराजित किया।
 
क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त स्टैन वावरिंका का ग्रिगोर दिमित्रोव, टेलर फ्रिट्ज का काइल एडमंड और 5वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर का क्वालीफायर टॉमी पॉल से सामना होगा।
ये भी पढ़ें
ग्लेन मैक्सवेल भारत के 'दामाद' बनने वाले छठे विदेशी क्रिकेटर, जानिए सभी की दिलचस्प दास्तान...