शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nadal returns with easy win in Mexico Open Tennis tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:37 IST)

मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नडाल ने आसान जीत के साथ वापसी की

मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नडाल ने आसान जीत के साथ वापसी की - Nadal returns with easy win in Mexico Open Tennis tournament
अकापुल्को। राफेल नडाल ने मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पाब्लो एंडुजार पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कोर्ट पर शानदार वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने विश्व में नंबर एक रैकिंग फिर से हासिल करने की अपनी मुहिम की सकारात्मक शुरुआत भी की। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में डोमिनिक थीम से हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रहे 33 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने हमवतन एंडुजार पर 1 घंटे 30 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। नडाल दूसरे दौर में सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच से भिड़ेंगे। 
 
नडाल अगर मैक्सिको ओपन में खिताब जीतने में सफल रहते हैं और नोवाक जोकोविच दुबई ओपन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो फिर स्पेनिश खिलाड़ी फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल कर लेगा।
ये भी पढ़ें
भारतीयों के लिए तेज और उछाल भरी गेंदों का सामना करना मुश्किल होगा : वैगनर