Australian Open में नडाल को पछाड़ जोकोविच फिर बने नंबर 1
नई दिल्ली। साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के 8 बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच स्पेन के राफेल नडाल को पछाड़कर सोमवार को एटीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
जोकोविच ने कल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर खिताब जीता था। नडाल ने पिछले वर्ष के अंत में जोकोविच से शीर्ष स्थान छीन लिया था लेकिन अब एक बार फिर जोकोविच रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर पहुंच गए हैं।
17 ग्रैंड स्लेम के विजेता 32 वर्षीय जोकोविच 9720 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि नडाल 9395 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 20 ग्रैंड स्लेम के विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 7130 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारने वाले थिएम एक स्थान की छलांग के साथ 7045 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रुस के डेनिल मेदवेदेव एक स्थान खिसकर 5960 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
स्टेफानोस सितसिपास 4745 अंक के साथ छठे, एलेक्जेंडर जेवरेव 3885 अंक के साथ सातवें और मैटियो बेरेटिनी 2905 अंक के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं। फ्रांस के गाएल मोंफिल्स 2700 अंक के साथ एक स्थान बढ़कर नौंवें और बेल्जियम के डेविड गोफिन 2555 अंक हासिल कर 10वें स्थान पर आ गए हैं।