सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. फेडरर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के मिशन पर नोवाक जोकोविच
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (11:44 IST)

फेडरर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के मिशन पर नोवाक जोकोविच

Novak Djokovic
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड पर लगी हैं।
दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को 5 सेटों में हराकर 8वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता। फेडरर और नडाल ही उनके अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ग्रैंडस्लैम 8 या अधिक बार जीत चुके हैं।
 
सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा कि अपने करियर के इस चरण में मेरे लिए सबसे अहम ग्रैंडस्लैम हैं। उन्होंने कहा कि ग्रैंडस्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाने पर लगी हैं। यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें
फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल हुए निर्वस्त्र