शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Open Roger Federer Serena Williams Naomi Osaka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (23:45 IST)

ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर हारते-हारते बचे, ओसाका, सेरेना और सितसिपास बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर हारते-हारते बचे, ओसाका, सेरेना और सितसिपास बाहर - Australian Open Roger Federer Serena Williams Naomi Osaka
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में आज का दिन उलटफेरों से भरपूर रहा जिसमें तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका, आठवीं सीड और 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स और 10वीं सीड अमेरिका की मेडिसन कीज तथा पुरुषों में छठी सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास और नौंवीं सीड स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत तीसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 
 
इन उलटफेरों के बीच गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। तीसरी सीड फेडरर ने हार के कगार से हैरतअंगेज वापसी करते हुए मिलमैन को 4 घंटे 3 मिनट में 4-6, 7-6, 6-4, 4-6, 7-6 से पराजित किया। 
 
20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपना तमाम अनुभव झौंकते हुए ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन के खिलाफ शुक्रवार को 4 घंटे तक से ज्यादा चले मुकाबले में 5 सेटों में जीत हासिल की और वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। 
फेडरर निर्णायक सेट के टाई ब्रेकर में 4-8 से पीछे हो गए थे और ऐसा लग रहा था कि वह भी उलटफेर के शिकार हो जाएंगे लेकिन टेनिस के इस लीजेंड खिलाड़ी ने फिर लगातार 6 अंक लेकर टाई ब्रेकर 10-8 से जीतकर अंतिम 16 में जगह बना ली। 
 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में 7 बार के चैंपियन और दूसरी सीड जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशियोका को मात्र एक घंटे 25 मिनट में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित कर दिया जबकि महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने 29वीं सीड कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को एक घंटे 18 मिनट में 6-3, 6-2 से हरा दिया। 
 
मिलमैन ने 2018 के यूएस ओपन में फेडरर को चौथे दौर में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी और यहां भी वह यह कारनामा दोहराने के करीब पहुंच गए थे। लेकिन स्विस मास्टर ने अपने विशाल अनुभव के दम पर मिलमैन का सपना तोड़ दिया। मिलमैन ऑस्ट्रेलियन ओपन में छठी बार राउंड 16 में पहुंचने से चूक गए। फेडरर का प्री क्वार्टरफाइनल में 67वीं रैंकिंग के मार्टन फुकसोविक्स से मुकाबला होगा। 
 
12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के राउंड 16 में पहुंचे गत चैंपियन जोकोविच का अगला मुकाबला 14वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया। 
 
टूर्नामेंट में हालांकि आज का दिन उलटफेरों से भरा दिन रहा और कई दिग्गज खिलाड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तीसरी सीड ओसाका को 67वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मात्र 67 मिनट में 6-3, 6-4 से हरा दिया। 
 
सेरेना का रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। आठवीं सीड सेरेना को 29वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी कियांग वांग ने 2 घंटे 41 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 6-4, 6-7, 7-5 से पराजित कर अंतिम-16 में जगह बना ली। कीज को यूनान की मारिया सक्कारी ने एक घंटे 15 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया। 
 
टेनिस में जबरदस्त सर्विस करने वाले दो खिलाड़ी कनाडा के मिलोस राओनिक और क्रोएशिया के मारिन सिलिच राउंड 16 में पहुंच गए हैं और उनका चौथे दौर में आमना-सामना होगा। पुरुष वर्ग में अब तक के सबसे बड़े उलटफेर में छठी सीड सितसिपास को 35वीं रैंकिंग के कनाडाई खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने 2 घंटे 30 मिनट में 7-5, 6-4, 7-6 से हराया जबकि नौंवीं सीड अगुत को क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में 4 घंटे 10 मिनट में 6-7, 6-4, 6-0, 5-7, 6-3 से हराया। 
 
महिलाओं में नंबर एक बार्टी का राउंड 16 में अमेरिका की एलिसन रिस्के से मुकाबला होगा जिन्होंने जर्मनी की जूलिया जॉर्जिश को तीन सेटों में 1-6, 7-6, 6-2 से हराया। कीज को हराने वाली यूनान की सक्कारी का सामना सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से होगा। क्वितोवा ने रुस की एकाटेरिना एलेक्जेंड्रोवा को 6-1, 6-2 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
कीरेन रीजीजू ने दी खुशखबरी, खेल मंत्रालय करेगा 1500 प्रशिक्षकों की भर्ती