बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan fitness test umar akmal nude
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (13:49 IST)

फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल हुए निर्वस्त्र

फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल हुए निर्वस्त्र - Pakistan fitness test umar akmal nude
कराची। खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर उमर अकमल को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है।’ 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उमर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 
 
उमर फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के बाद इतने झल्ला गए थे कि उन्होंने कपड़े तक उतार दिए। अब उन्हें देश के अगले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। उन्होंने एक स्टाफ से कहा, ‘बताएं चर्बी कहां है।’ 
 
फिटनेस का मसला उमर और कामरान अकमल दोनों के साथ हमेशा से रहा है। वर्तमान में मुख्य कोच मिसबाह उल हक के निर्देशों पर फिटनेस को लेकर कड़े मानदंड अपनाए जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी खिलाड़ी Tamim Iqbal ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा तिहरा शतक