रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Moves Into Australian Open Quarterfinals
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जनवरी 2020 (19:23 IST)

नोवाक जोकोविच, फेडरर और बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Novak Djokovic
मेलबोर्न। सात बार के विजेता और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और महिलाओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रविवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
दूसरी सीड जोकोविच ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए 14वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को रोड लेवर एरेना में 2 घंटे 6 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 8 में जगह बनाई। जोकोविच ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों में 46वीं बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं।
 
तीसरे राउंड में हारते-हारते बचने वाले 20 ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने चौथे राउंड में 67वीं रैंकिंग के हंगरी के खिलाड़ी मार्टन फुकसोविक्स के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट एकतरफा अंदाज में जीत लिए। फेडरर ने यह मुकाबला दो घंटे 11 मिनट में 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से जीता।
 
महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया के एश्ले बार्टी ने 18वीं सीड अमेरिका की एलिसन रिस्क को एक घंटे 36 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3,1-6, 6-4 से पराजित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत