• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. lakers legend kobe bryant dies in helicopter crash at age 41
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (17:22 IST)

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत - lakers legend kobe bryant dies in helicopter crash at age 41
कैलिफोर्निया। दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। कोबी ब्रायंट की गिनती बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती थी। उनके निधन से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है। खबरों के अनुसार कोबी ब्रायंट जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह क्रैश हो गया।
 
41 वर्षीय कोबी ब्रायंट के साथ इस हेलीकॉप्टर में अन्य लोग भी सवार थे। खबरों के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में उनकी 13 वर्षीय बेटी भी सवार थी। लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ,  उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा : उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा, उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में मौजूद कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी समेत 9 लोगों की मौत हो गई। कोहरे की वजह से उनके रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बचाव दल को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस हादसे में  हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

20 साल के करियर में बनाए कई रिकॉर्ड्‍स : कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई रेकॉर्ड्स अपने नाम किए। कोबी ब्रायंट नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की। 
 
18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया। साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑलटाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए। कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए 2 स्वर्ण पदक भी जीते थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने जताया शोक : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोबी ब्रायंट के निधन पर दु:ख प्रकट किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे। वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वे भविष्य के लिए आशावान थे। उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है।

इन हस्तियों ने भी जताया दु:ख : अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है।
एनबीए गेम के दौरान खिलाड़ियों ने दी ब्रायंट को श्रद्धांजलि : इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कोबे ब्रायंट के सम्मान में 24 सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया।
 
यूएसए बास्केटबॉल ने भी कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी। यूएसए बास्केटबॉल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- खेल ने एक असली चैंपियन खो दिया है। हमारे विचार व प्रार्थना ब्रायंट परिवार और हादसे में खोए हुए लोगों के परिवारों के साथ है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि कोबी ब्रायंट महान थे। वे अपनी जिदंगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे थे। एक अभिभावक के तौर पर गियाना की भी मौत हमारे लिए भी दिल तोड़ने वाली है।