सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Portugal's hospitals will give three ICUs to tackle Ronaldo and George Corona
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (17:00 IST)

रोनाल्डो और जार्ज कोरोना से निपटने के लिए पुर्तगाल के अस्पतालों को तीन आईसीयू देंगे

रोनाल्डो और जार्ज कोरोना से निपटने के लिए पुर्तगाल के अस्पतालों को तीन आईसीयू देंगे - Portugal's hospitals will give three ICUs to tackle Ronaldo and George Corona
लिस्बन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके एजेंट जार्ज मेंडेस कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पुर्तगाल के अस्पतालों को तीन आईसीयू देंगे। 
 
पुर्तगाली स्टार के प्रवक्ता ने बताया कि वे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर ऑफ नार्दर्न लिस्बन को दो गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) देंगे जिसमें प्रत्योक की क्षमता 10 बिस्तर की होगी। 
 
वे सांटो एंटोनियो अस्पताल को भी एक यूनिट देंगे। पुर्तगाल में कोविड-19 के 2362 मामले सामने आए हैं और 30 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
आंकड़ों से भी पता लगता है कि पुल शॉट के राजा हैं रोहित शर्मा