मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. दिपांडा के विजयी गोल से जीता पंजाब एफसी, रीयल कश्मीर को हराया
Written By
Last Updated : रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (20:27 IST)

I league football : दिपांडा के विजयी गोल से जीता Punjab FC, रीयल कश्मीर को हराया

I League Football Competition | दिपांडा के विजयी गोल से जीता पंजाब एफसी, रीयल कश्मीर को हराया
लुधियाना। पंजाब एफसी की घरेलू मैदान पर शानदार फार्म जारी रही, जिसने रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल (I league football) प्रतियोगिता के मुकाबले में रीयल कश्मीर एफसी पर एकमात्र गोल से जीत हासिल की।

दिपांडा डिका ने 44वें मिनट में पंजाब के लिए विजयी गोल दागा, जिससे वह 9 गोल कर मोहन बागान के फ्रान गोंजालेज के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पंजाब एफसी के अब 13 मैचों में 21 अंक हैं जबकि रीयल कश्मीर के 10 मुकाबलों में 15 अंक हैं।