मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I-League Football Indian Super League Mohun Bagan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (23:33 IST)

I-League Football : फ्रान गोंजालेज की हैट्रिक, मोहन बागान ने नेरोका एफसी को 6-2 से रौंदा

I-League Football
कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। फ्रान गोंजालेज के पहले हाफ में दागी गई शानदार हैट्रिक के दम पर तालिका में शीर्ष पर चल रहे मोहन बागान ने शुक्रवार को यहां आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नेरोका एफसी को 6-2 से शिकस्त दी।
 
गोंजालेज ने मैच के 10वें, 24वें और 45वें मिनट में गोल किया जबकि फ्रान मोरांते (13वें), बाबा दियावारा (37वें) और अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज (70वें) ने टीम के लिए गोल किए।
 
मैच के पहले हाफ में सात गोल हुए जिसमें इम्फाल की टीम के लिए फिलिप अद्जाह और सुभाष सिंह (45+2 मिनट) के गोल भी शामिल हैं।लगतार 10 मैचों से अजेय रही 2014-15 की चैम्पियन मोहन बागान की टीम ने शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

टीम ने दूसरे स्थान पर काबिज मिनर्वा पंजाब (18) पर 11 अंक की बढ़त कायम कर ली। नेरोका 13 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले पुलवामा आतंकवादी हमले के पहली बरसी के मौके पर शहीद हुए 40 जवानों के सम्मान में मौन रखा।
ये भी पढ़ें
गोकुलम केरल एफसी ने जीता इंडियन महिला फुटबॉल लीग का खिताब