शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hero Indian Super League Roy Krishna Football Tournament
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (23:02 IST)

हीरो इंडियन सुपर लीग में कृष्णा की हैट्रिक से सेमीफाइनल में पहुंचा एटीके

हीरो इंडियन सुपर लीग में कृष्णा की हैट्रिक से सेमीफाइनल में पहुंचा एटीके - Hero Indian Super League Roy Krishna Football Tournament
कोलकाता। रॉय कृष्णा की शानदार हैट्रिक की मदद से दो बार की चैम्पियन एटीके ने शनिवार को यहां ओडिशा एफसी को 3-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 6ठे सत्र में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

यहां के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का पहला हॉफ गोल रहित रहा लेकिन एटीके ने दूसरे हॉफ में दमदार खेल से लगातार चौथी जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

एटीके की 16 मैचों से 33 अंक हो गए हैं और वह एफसी गोवा के अंकों के बराबर पहुंच गई है। लेकिन बेहतर गोल अंतर और आपस के मुकाबले के रिकॉर्ड के साथ एटीके ने गोवा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ओडिशा को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

एटीके के लिए कृष्णा ने 49वें, 60वें और 63वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। ओडिशा के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे मैनुएल ओनू ने 67वें मिनट में गोल किया।
ये भी पढ़ें
Under-19 World Cup final पर बारिश का साया, मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी