सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. I-League bengal vs punjab
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (00:06 IST)

I-League : ईस्ट बंगाल ने पंजाब एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला

east bengal
कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुके ईस्ट बंगाल ने गुरुवार को यहां आईलीग मुकाबले में पंजाब एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोका।
 
लाइबेरिया के फारवर्ड अंसुमाना क्रोमाह ने नौवें मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलाई लेकिन मिडफील्डर गिरिक खोसला ने 40वें मिनट में पंजाब एफसी को बराबरी दिला दी।
 
दोनों टीमें ने इसके बाद गोल करने में कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे स्थान पर मौजूद पंजाब के 12 मैचों में 18 अंक हैं जबकि ईस्ट बंगाल 12 मैचों में 12 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
जहीर खान बोले, बुमराह को आक्रामक होने और अतिरिक्त जोखिम उठाने की जरूरत