मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Churchill Brothers defeated Isle FC in a thrilling match
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (22:50 IST)

ISL : चर्चिल ब्रदर्स ने रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को हराया

ISL : चर्चिल ब्रदर्स ने रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को हराया - Churchill Brothers defeated Isle FC in a thrilling match
मडगांव (गोवा)। आखिरी सीटी बजने से कुछ क्षण पहले विलिस प्लाजा के गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में आइजल एफसी को 2-1 से हराया। 
 
दावदा कीसे ने मैच के 73वें मिनट में गोलकर चर्चिल ब्रदर्स को बढ़त दिलाई लेकिन आखिरी समय (90+1 मिनट) में पाउल रामफंगजयुवा ने गोलकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। 
 
मैच बराबरी पर खत्म होने की ओर बढ़ रहा था लेकिन विलिस ने (90+5 मिनट) अखिरी क्षणों में गोलकर टीम को 3 अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 
 
इस जीत के बाद चर्चिल ब्रदर्स की टीम 16 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई जबकि आइजल एफसी 14 अंक के साथ 7वें पायादान पर है।
ये भी पढ़ें
लक्ष्य ने उलटफेर किया, इंडोनेशिया से हारकर भारत को मिला कांसा