रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Tournament,
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2019 (22:35 IST)

क्रोमाह के गोल ने आइजोल एफसी की जीत सुनिश्चित की

Ilieg Football Tournament
आइजोल। आइजोल एफसी ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट अपने अंतिम  मुकाबले में चर्चिल ब्रदर्स को शनिवार को यहां 2-1 से मात दी।
 
चर्चिल को विलिस प्लाजा ने मैच के चौथे मिनट में ही गोलकर बढ़त दिला दी लेकिन 42वें मिनट में हुसैन  एलडोर के आत्मघाती गोल से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
 
क्रोमाह ने मैच के 87वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। आइजोल एफसी  ने 24 अंक के साथ 7वें स्थान पर रहते हुए अपना अभियान खत्म किया जबकि चर्चिल की टीम 34 अंक के  साथ चौथे स्थान पर रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी-20 पर भारी है टेस्ट क्रिकेट, एमसीसी के सर्वे में बना 86 प्रतिशत प्रशंसकों की पसंद