गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shiva Thapa, Sachin Tendulkar, boxing tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2019 (13:22 IST)

शिवा थापा, सचिन समेत छह भारतीय सेमीफाइनल में पहुंचे

शिवा थापा, सचिन समेत छह भारतीय सेमीफाइनल में पहुंचे - Shiva Thapa, Sachin Tendulkar, boxing tournament
नई दिल्ली। तीन बार एशियाई खेलों के पदक विजेता रहे शिवा थापा (60 किलो) और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन सचिन सिवाच (52 किलो) समेत छह भारतीय मुक्केबाज फिनलैंड के हेलसिंकी में हो रहे 38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 

 
 
पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने पोलैंड के डोमिनिक पालाक को 5.0 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में रूस के मिखाइल वारलामोव से खेलेंगे। 
 
सिवाच ने रूस के तामिर गालानोव को 4.1 से मात दी। अब उनका सामना किरगीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो), दिनेश डागर (69 किलो) और नवीन कुमार (प्लस 91 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गए। 
 
उनसे पहले एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान (91 किलो) और गोविंद साहनी (49 किलो) ने भी पहले दौर में बाय मिलने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
 
हसमुद्दीन ने रूस के ओविक ओगानिसियन को 5.0 से हराया और अब वह कजाखस्तान के जानबोलाट किदिरबायेव से खेलेंगे। बिष्ट ने किर्गीस्तान के अलमानबेत ऐबेकोव को मात दी। अब वह फ्रांस के जोर्डन रौद्रिगेज के सामने होंगे। 
 
डागर ने स्थानीय मुक्केबाज अयादिन बेहरूज को 3.2 से मात दी और अब उनका सामना रूस के सर्जेइ सोबिलिंस्की से होगा। नवीन ने फिनलैंड के एंटी एल को हराया और अब ऑस्ट्रेलिया के जस्टिस हुनी से खेलेंगे। वहीं प्रयाग चौहान (75 किलो) और संजय (81 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लगातार बेहतर प्रदर्शन की ललक कोहली को खास बनाती है : बांगड़