• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Makran Cup, Boxing Tournament, Manish Kaushik
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (14:28 IST)

माकरान कप टूर्नामेंट में मनीष कौशिक सहित तीन भारतीय सेमीफाइनल में पहुंचे

Makran Cup
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी मनीष कौशिक (60 किग्रा) उन तीन भारतीय मुक्केबाजों में शामिल रहे जिन्होंने ईरान के छाबाहार में चल रहे माकरान कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए।

 
 
राष्ट्रीय चैम्पियन मनीष ने रविवार की रात क्वार्टर फाइनल बाउट में सलार मोमिवांड को 5-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अन्य भारतीयों में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और रोहित टोकस (64 किग्रा) शामिल थे। 
 
इस तरह पदक दौर में पहुंचने वाले भारतीय मुक्केबाजों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा), संजीत (91 किग्रा), ललित प्रसाद (52 किग्रा) और दीपक (49 किग्रा) ने भी शनिवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
 
नेगी ने रविवार को सबसे ज्यादा दमदार जीत दर्ज की और उनके प्रतिद्वंद्वी कामयाब मोराडी ने दूसरे दौर में हटने का फैसला किया। बाद में राष्ट्रीय पदकधारी रोहित ने तुर्कमेनिस्तान के तुग्रुईबाग को 5-0 से मात दी। दिन के लिए निराशाजनक दिन मनीष पंवार (81 किग्रा) के लिए रहा जो क्वार्टर फाइनल बाउट में केवियान सफारी से 0-5 से पराजित हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvAUS धोनी की धीमी पारी, ट्‍विटर पर बोले लोग अब करियर हो गया खत्म...