बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni twitter
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (15:11 IST)

INDvAUS धोनी की धीमी पारी, ट्‍विटर पर बोले लोग अब करियर हो गया खत्म...

INDvAUS धोनी की धीमी पारी, ट्‍विटर पर बोले लोग अब करियर हो गया खत्म... - Mahendra Singh Dhoni twitter
भारत को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। एक तरफ जहां अंतिम ओवर के लिए गेंदबाज उमेश यादव की खूब आलोचना हुई, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खेली गई धीमी पारी के कारण सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए।
धोनी पारी के अंत तक नाबाद रहे और 37 गेंदों में 78.38 के धीमे स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए। इस धीमी बल्लेबाजी के लिए लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ट्विटर पर उनकी धीमी पारी के लिए ट्रोल किया जा रहा है, कुछ लोगों का मानना है कि उनका करियर खत्म हो चुका है।

यह धोनी के करियर में पहला मौका था जब उन्होंने किसी टी-20 मैच में 30 गेंदें खेलीं और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी।
ये भी पढ़ें
कभी कभार अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती : बुमराह