रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia 1st t20 live cricket score ind vs aus first t20i match updates visakhapatnam
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (11:18 IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स....

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स.... - india vs australia 1st t20 live cricket score ind vs aus first t20i match updates visakhapatnam
विशाखापत्तनम। ग्लेन मैक्सवेल के शानदार 56 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। सनसनीखेज मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम ओवर में 14 रन की दरकार थी, जबकि आखिरी गेंद पर 2 रन की। पैट कमिंस (7) और जे रिचर्डसन (7) ने नाबाद रहकर 2 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना डाले। दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच का लाइव स्कोरकार्ड 

20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खकर 127 रन
पैट कमिंस 7 और जे रिचर्डसन 7 रन पर नाबाद रहे
 
ऑस्ट्रेलिया की 3 विकेट से सनसनीखेज जीत
अंतिम ओवर में उमेशा यादव ने लुटाए 14 रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2 चौके लगाए 
अंतिम 1 गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत 
अंतिम 2 गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत 
अंतिम 3 गेंद पर जीत के लिए 7 रन की जरूरत 
अंतिम 4 गेंद पर जीत के लिए 9 रन की जरूरत 
अंतिम 5 गेंद पर जीत के लिए 13 रन की जरूरत 
अंतिम 6 गेंद पर जीत के लिए 14 रन की जरूरत 
 
बुमराह ने 2 गेंदों पर 2  विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट आउट
बुमराह ने कुल्टर को बोल्ड कर दिया
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113/7
अंतिम 6 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 14 रनों की जरूरत
 
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा...
पीटर हैंडकोंब को बुमराह की गेंद पर धोनी ने लपका
हैंडकोंब 13 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
18.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया स्कोर 113/6
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 गेंदों पर 14 रन चाहिए
 
18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/5 
पीटर हैंडकोंब 12 और कुल्टर 3 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट आउट
मैच बेहद रोमांचक स्थिति में 
क्रुणाल पांड्या ने टर्नर के डंडे बिखेरे
16.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया स्कोर 102/5 
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 
शॉर्ट दुर्भाग्यपूर्ण रूप से 37 रनों पर आउट
15.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/4 
 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों में 29 रनों की आवश्यकता
निगेल शॉर्ट 36 और पीटर हैंडकोंब 4 रन पर नाबाद 
15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/3 
भारत को बड़ी सफलता, ग्लेन मैक्सवेल आउट
चहल की गेंद पर मैक्सवेल का कैच केएल राहुल ने लपका
मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली
13.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/3
 
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83/2 
ग्लेन मैक्सवेल 50 और शॉर्ट 31 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को 42 गेंदों पर जीत के लिए 60 रन की आवश्यकता
 
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/2 
मैक्सवेल 48 और शॉर्ट 29 रन पर नाबाद
 
ऑस्ट्रेलिया को 60 गेंदों पर 60 रन की दरकार
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन 
ग्लेन मैक्सवेल 43 और शॉर्ट 21 रन पर नाबाद 
 
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/2 
मैक्सवेल 32 और शॉर्ट 18 रन पर नाबाद
 
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/2 
मैक्सवेल 30 और शॉर्ट 13 रन पर नाबाद
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी को मैक्सवेल ने संभाला 
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41/2 
मैक्सवेल 28 और शॉर्ट 12  रन पर नाबाद
 
ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच आउट
बुमराह ने फिंच को खाता खोलने के पहले पगबाधा आउट किया
2.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/2  
 
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका...स्टोइनिस आउट
चहल की गेंद पर रन लेने के प्रयास में स्टोइनिस रन आउट
स्टोइनिस ने केवल 1 रन का योगदान दिया
2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/1 
20 ओवर में भारत का स्कोर 126/6
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 127 रनों का लक्ष्य
महेंद्र सिंह धोनो 37 गेंदों पर 29 और चहल 0 पर नाबाद
कुल्टर ने 4 ओवर में 26रन देकर 3 विकेट झटके
 
 
19 ओवर में भारत का स्कोर 118/7
धोनी 23 और चहल 0 पर नाबाद
 
18 ओवर में भारत का स्कोर 115/7
धोनी 20 और चहल 0 पर नाबाद
 
भारत का सातवां विकेट आउट
पैट कमिंस की गेंद र उमेश यादव पगबाधा आउठ
16.5 ओवर में भारत का स्कोर 109/7 
धोनी का साथ देने के लिए चहल मैदान पर पहुंचे
 
16 ओवर में भारत का स्कोर 104/6 
धोनी 17 और उमेश यादव 0 पर नाबाद
 
भारत का छठा विकेट पैवेलियन लौटा
क्रुणाल पांड्‍या 1 पर कुल्टर के शिकार बने
कुल्टर ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके
15 ओवर में भारत का स्कोर 100/6  
 
भारत का पांचवां विकेट आउट
कुल्टर ने दिनेश कार्तिक को 1 रन पर बोल्ड किया
13 ओवर में भारत का स्कोर 94/5 
 
भारत का चौथा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट...
कुल्टर की गेंद पर राहुल का कैच फिंच ने लपका
राहुल 36 गेंदों पर 50 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
12.2 ओवर में भारत का स्कोर 93/4 
 
12 ओवर में भारत का स्कोर 91/3 
केएल राहुल 50 और धोनी 7 पर नाबाद 
 
केएल राहुल का अर्धशतक पूरा
राहूल ने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए
 
11 ओवर में भारत का स्कोर 85/3 
केएल राहुल 48 और धोनी 3 पर नाबाद 

भारत का तीसरा विकेट गिरा
ऋषभ पंत केवल 3 रन बनाकर रन आउट
9 ओवर में भारत का स्कोर 76/3 
केएल राहुल 46 और धोनी 0 पर नाबाद 
 
9 ओवर में भारत का स्कोर 76/2 
केएल राहुल 44 और ऋषभ पंत 1 रन पर नाबाद
 
भारत को बहुत बड़ा झटका, विराट कोहली भी आउट..
विराट को जंपा ने कुल्टर के हाथों कैच करवाया
8.4 ओवर में भारत का स्कोर 69/2
विराट कोहली 24 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
 
8 ओवर में भारत का स्कोर 65/1
केएल राहुल 37 और विराट कोहली 21 रन पर नाबाद
 
7 ओवर में भारत का स्कोर 59/1
केएल राहुल 33 और विराट कोहली 19 रन पर नाबाद
6 ओवर में भारत का स्कोर 49/1
केएल राहुल 27 और विराट कोहली 17 रन पर नाबाद
 
5 ओवर में भारत का स्कोर 38/1
केएल राहुल 22 और विराट कोहली 11 रन पर नाबाद

4 ओवर में भारत का स्कोर 24/1
केएल राहुल 20 और विराट कोहली 1 रन पर नाबाद
 
विराट कोहली के लिए यह मैदान काफी पसंद का रहा है
विराट ने इस मैदान पर 7 पारियों में 308 रन ठोंके हैं
रोहित का विकेट जल्दी गिरने से विराट पर बड़ी जिम्मेदारी 
 
3 ओवर में भारत का स्कोर 15/1
केएल राहुल 10 और विराट कोहली 0 पर नाबाद
 
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट
जैसन बेहनड्रोफ की गेंद पर एडम जंपा ने रोहित का कैच लपका
2.3 ओवर में भारत का स्कोर 14/1 
 
2 ओवर में भारत का स्कोर 12/0
केएल राहुल ने चौके के साथ खाता खोला
केएल राहुल 9 और रोहित शर्मा 3 
 
1 ओवर में भारत का स्कोर 1/0
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर जैसन बेहनड्रोफ ने डाला
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है जबकि मयंक मार्कंडेय भी अंतिम एकादश में शामिल किए गए हैं। लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। मैच से पहले दोनों टीमों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की
 
पहले टी- 20 मैच के साथ ही कप्तान विराट कोहली की मैदान पर वापसी हो गई है। न्यूजीलैंड में वे तीन वन-डे मैचों के बाद आराम के लिए स्वदेश आ गए थे और तब भारत के कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने निभाई थी।
 
हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के पहले ऑस्ट्र‍ेलिया का दौरा किया था, जहां उसने मेजबानी टीम को उसी के घर में टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत : रोहित शर्मा लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्‍या, उमेश यादव, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
 
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डी अर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंडकोंब (विकेटकीपर), ऑस्टन टर्नर, नाथन कुल्टर नील, पैट कमिंस, जे रिचर्डसन, जैसन बेहनड्रोफ  और एडम जुंपा।