टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से 'अनफिट' पांड्या बाहर, जडेजा को मौका
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से शुरु होने जा रही सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पीठ में दर्द की शिकायत के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली दो ट्वंटी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार पांड्या को पीठ में दर्द है। उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव हैं, जिसके कारण मेडिकल टीम ने अगले सप्ताह से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पांड्या को आराम दिए जाने का निर्णय लिया है।
पांड्या की जगह वनडे टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है जबकि ट्वंटी-20 टीम 14 सदस्यीय ही रहेगी। जडेजा के लिए अब खुद को विश्व कप की होड़ में बनाए रखने का यह शानदार मौका होगा।
एक टीवी चैट शो में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या को कुछ समय के लिए टीम से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वंटी-20 मैचों की शुरुआत रविवार 24 फरवरी से विशाखापत्तनम में होगी जबकि एकदिवसीय सीरीज हैदराबाद में 3 मार्च से खेली जाएगी। 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी एकदिवसीय सीरीज होगी।