गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Elli Avram on marriage rumours with Hardik Pandya
Written By

हार्दिक पंड्या के साथ शादी की खबरों पर भड़की एली अवराम

हार्दिक पंड्या ने करण जौहर के शो में बदजुबानी की और लगातार खामियाजा भुगत रहे हैं। एली अवराम ने भी उनसे कन्नी काट ली है।

हार्दिक पंड्या के साथ शादी की खबरों पर भड़की एली अवराम - Elli Avram on marriage rumours with Hardik Pandya
जैसे ही कुछ जगहों पर यह खबर आने लगी कि एक्ट्रेस एली अवराम और क्रिकेटर हार्दिक पंड्‍या शादी करने जा रहे हैं, एली ने भड़कते हुए इन खबरों का खंडन करने में देर नहीं लगाई। ऐसी स्पीड उन्होंने तब कभी नहीं दिखाई जब हार्दिक और उनके रोमांस की खबरें हवा में थीं। 


 
एली ने फौरन ट्वीट किया- भगवान के लिए, जिसने भी यह झूठा आर्टिकल बनाया है उसे शर्मिंदा होना चाहिए। जो भी था, लंबे समय पहले खत्म हो गया। यह बात समझिए और जिंदगी में आगे बढ़िए। मैं यहां पर अपने काम के लिए हूं न कि इस तरह के असम्मानजक प्रचार के लिए। धन्यवाद। 


 
शायद अब हार्दिक से एली किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं क्योंकि करण जौहर के शो में हार्दिक कॉफी से अपनी मुंह जला चुके हैं और बदनामी झेल रहे हैं। अब तो हालात यह है कि कार्तिक मैदान में उतरते हैं तो लोग बैनर दिखाने लगते हैं- कार्तिक, आज करके आया है क्या?' 
 
एली ने स्पष्ट कर दिया है कि हार्दिक से जो भी उनका रिश्ता था वो अब खत्म हो चुका है। शादी तो दूर की बात है। इसके बाद कई जगहों से इस तरह की खबरें हटा ली गईं। 
 
एक वेबसाइट से बात करते हुए एली ने कहा कि उनके और हार्दिक के बीच अब कोई संपर्क नहीं है। साथ ही भविष्य में उनसे हार्दिक से संबंधी सवाल भी नहीं पूछ जाए। मैं समझती हूं कि हार्दिक से संबंधी सवाल मेरे ट्वीट के बाद नहीं पूछे जाएंगे। 
 
कुछ महीने पहले हार्दिक और एली को साथ देखा गया था। हार्दिक के भाई क्रुणाल की शादी में भी एली ने हिस्सा लिया था। शादी में एली और हार्दिक ने साथ में फोटो भी खिंचवाए थे जिसके बाद से दोनों के बीच 'रोमांस' की चर्चा चल पड़ी‍ थी। 
ये भी पढ़ें
शादी के 9 महीने बाद सोनम कपूर ने फिर बदला अपना नाम, जानिए क्या है वजह