रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. These pictures of Shraddha Kapoor will brighten up your day
Written By

श्रद्धा कपूर इन फोटो में लग रही हैं गजब की खूबसूरत

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं जिनमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बेबी पिंक ऑफ शोल्डर फ्लोरल टॉप और ब्लू डेनिम जिसके साथ हील्स और ब्लू बैकग्राउंड में श्रद्धा का फोटो ताजगी प्रदान कर रहा है। 


 
अगले फोटो में श्रद्धा ने येलो टॉप और ब्लू डेनिम पहन रखा है। white strap stilettos heels उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है। 


 
ओलिव ग्रीन ड्रेस, व्हाइट बैकड्रॉप और टॉन ब्लॉक हील्स में श्रद्धा की अदा कातिलाना है। 
 
रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में श्रद्धा इस समय व्यस्त हैं। इसके अलावा वे छिछोरे और साहो जैसी फिल्में भी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर और संजय दत्त की वजह से ठंडे बस्ते में गई फिल्म शमशेरा, लाखों का सेट खा रहा है धूल!