• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani mukherjee starrer mardani 2 shooting will start in march
Written By

जल्द शुरू होगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 की शूटिंग, 21 साल के विलेन से करेंगी मुकाबला

रानी मुखर्जी मार्च से मर्दानी 2 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस सुपरिंटेंडेंट के रूप में दिखाई देंगी जो एक 21 वर्षीय खलनायक से निपटेंगी

जल्द शुरू होगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 की शूटिंग, 21 साल के विलेन से करेंगी मुकाबला - rani mukherjee starrer mardani 2 shooting will start in march
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'मर्दानी' में एक शानदार और प्रभावशाली किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने एक बाल तस्करी रैकेट के सरगना का खात्मा किया था। बेहद सराही गई इस फिल्म का सीक्वल अब बनना तय हो गया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस सुपरिंटेंडेंट के रूप में दिखाई देंगी जो 21 साल के एक निर्दयी खलनायक के साथ लड़ाई कर रही है।


इस फिल्म का काफी समय से बेहद इंतजार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक रानी 18 मार्च को इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। मर्दानी 2 की शूटिंग मार्च में मुंबई में शुरू होगी और यह एक छोटा शेड्यूल होगा। रानी खुद भी इसे शुरू करने के लिए काफी बेसब्र हैं और शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में उन्हें फिर से देखना काफी रोमांचकारी होगा।
 
रानी मुखर्जी इस बार एक 21 वर्षीय खलनायक से निपटेंगी जिसके मन में कोई दया या सहानुभूति नहीं है। यह ऐसी फिल्म होगी जो दर्शकों को बांधे रखेगी और उन्हें निश्चित रूप से पसंद आएगी। 
 
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिचकी के बाद रानी मुखर्जी की अगली रिलीज होगी। मर्दानी 2 को पहली मर्दानी फिल्म के लेखक गोपी पुथ्रन निर्देशित करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर इन फोटो में लग रही हैं गजब की खूबसूरत