मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor and sanjay dutt film shamshera faces hurdle due to date clash
Written By

रणबीर कपूर और संजय दत्त की वजह से ठंडे बस्ते में गई फिल्म शमशेरा, लाखों का सेट खा रहा है धूल!

फिल्म शमशेरा रणबीर कपूर और संजय दत्त की तरफ से हो रही डेट्स की समस्या की वजह से ठंडे बस्ते में चली गई है

रणबीर कपूर और संजय दत्त की वजह से ठंडे बस्ते में गई फिल्म शमशेरा, लाखों का सेट खा रहा है धूल! - ranbir kapoor and sanjay dutt film shamshera faces hurdle due to date clash
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने पिछले साल संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' से काफी सुर्खियां बटोरी थी। पर्दे पर दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और संजय दत्त की जिंदगी को काफी पसंद किया था। वहीं रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' का फर्स्ट लुक भी बीते साल सामने आ गया था। इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज करने की बात कही गई थी।
 
शमशेरा की शूटिंग इसी साल शुरू कर खत्म करने तक की प्लानिंग की गई थी। लेकिन अब रणबीर कपूर और संजय दत्त की ओर से हो रही डेट्स की समस्या से शायद यह फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। 
 
रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं और संजय दत्त ‘पानीपत’ के लिए अपने डेट्स दे चुके हैं। ऐसे में फिल्म ‘शमशेरा’ के लिए मुश्किल खड़ी होती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लाखों रुपए खर्च करके एक भव्य सेट बनवाया था लेकिन इस सेट पर अब तक महज 10 दिन का ही शूट हो पाया है। इसके बाद से ये सेट खाली पड़ा है। 
 
खबरों के अनुसार इस सेट पर महज एक गाने की शूटिंग ही हो पाई है। इसके बाद प्रोडक्शन को शुरू हुए 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दोनों स्टार्स के डेट न मिल पाने की वजह से फिल्म का काम अटक गया है।
 
जोकर मैदान स्थित इस सेट की रोज की कीमत तकरीबन 40,000 रुपए है जो कि फिलहाल बर्बाद हो रहा है, जिससे  मेकर्स का काफी नुकसान भी हो रहा है। रणबीर कपूर और संजय दत्त के फ्री होने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो पाएगी।
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली बनाएंगे 50 के दशक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक!