मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt will be seen in yash starrer film kgf 2
Written By

केजीएफ चैप्टर 2 में यश संग एक्शन का तड़का लगाएंगे संजय दत्त!

साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में एक अहम रोल के लिए संजय दत्त से संपर्क किया गया है

केजीएफ चैप्टर 2 में यश संग एक्शन का तड़का लगाएंगे संजय दत्त! - sanjay dutt will be seen in yash starrer film kgf 2
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई की थी। इस‍ फिल्म को हिंदी वर्जन में भी डब करके रिलीज किया गया था। साउथ की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब खबर है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने की तैयारी चल रही है। 
 
खबरों के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मेकर्स ने संजय दत्त से फिल्म के बारे में बातचीत शुरू कर दी है। जल्द ही वे एक्टर से मिलेंगे और उन्हें कहानी के बारे में बताएंगे। 
 
अभी फिल्म प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के दूसरे पार्ट की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है और जिस रोल की बात की जा रही है उसके लिए संजय दत्त को पर्फेक्ट चॉइस माना जा रहा है। केजीएफ के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। ऐसे में संजय दत्त की कास्टिंग हिंदी ऑडियंस के बीच मूवी को फेमस बनाएगा।
 
हालांकि कहा जा रहा है कि संजय ने अभी तक इस रोल के लिए हां नहीं कही है क्योंकि इस रोल के लिए संजू को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा। टीम इस फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू करना चाहती है ताकि इसे 2020 में रिलीज किया जा सके। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी फीमेल लीड में श्रीनिधि शेट्टी दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
5 साल बाद फिर साथ काम करेंगी फराह खान और दीपिका पादुकोण!