गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif reveals to film with mahesh babu
Written By

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू संग काम करने को लेकर कैटरीना कैफ ने किया बड़ा खुलासा

कैटरीना कैफ ने कहा कि भारत के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है

Katrina Kaif
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। कैटरीना की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद कहा जा रहा था कि कैटरीना अब साउथ फिल्मों की तरफ अपना रुख कर रही हैं।


पिछले दिनों खबर आई थी कि कैटरीना कैफ जल्द ही तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार मेहश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बताया जा रहा था कि डायरेक्टर सुकुमार अपनी अगली फिल्म में लीड रोल में इन दोनों सितारों को लेना चाहते हैं। लेकिन अब इन खबरों पर खुद कैटरीना कैफ ने पूर्णविराम लगा दिया है।

हाल ही में डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने कहा कि मुझे किसी ने भी इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है। मैंने फिल्म भारत के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।

कैटरीना कैफ अभी अपना पुरा ध्यान सलमान खान स्टारर फिल्म भारत पर लगा रही हैं। पिछले दिनों कैटरीना को निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी साइन करने की खबरें तेजी से वायरल हो रही थी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कैटरीना के कहा कि इन दिनों इस फिल्म की मैं पढ़ रही हूं और सुन रही हूं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान भारत पर है।
कैटरीना कैफ ने वेंकटेश दुग्गुबती की फिल्म 'मल्लिश्वरी' से साल 2004 में तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था। कैटरीना जल्द सलमान खान संग फिल्म भारत में नजर आने वाली है। पिछले दिनों भारत का टीजर रिलीज हुआ था जोकि दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने बताया सच, क्या राकेश शर्मा की बायोपिक में होंगे लीड एक्टर?