शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay leela bhansali to remake 50 s blockbuster film baiju bawra
Written By

संजय लीला भंसाली बनाएंगे 50 के दशक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक!

संजय लीला भंसाली फिल्म बैजू बावरा का रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं

संजय लीला भंसाली बनाएंगे 50 के दशक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक! - sanjay leela bhansali to remake 50 s blockbuster film baiju bawra
बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत के बाद इन दिनों तीन-चार प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इनमें से एक है गैंगस्टर ड्रामा फिल्म गंगूबाई जिसके लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा हैं। संजय का दूसरा प्रोजेक्ट फिल्म सौदागर क तर्ज पर दो हीरो वाली फिल्म है। जहां दो दोस्त बाद में दुश्मन बन जाते हैं। इसके लिए शाहरुख और सलमान खान के नाम पर चर्चा है।

तीसरी फिल्म एक मॉर्डन फैमिली ड्रामा है। वहीं संजय लीला भंसाली की चौथी फिल्म बैजू बावरा का रीमेक है। खबरों के अनुसार संजय ने 50 के दशक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। 
 
बैजू बावरा को हिंदी सिनेमा में स्वर्णिम अक्षरों से याद किया जाता है। जिस दौर में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 हफ्ते चलने का कीर्तिमान स्थापित किया था। तब इस फिल्म में अभिनेता भरत भूषण के साथ मीना कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
 
निर्देशक संजय लीला भंसाली काफी समय से इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे। फिल्म बैजू बावरा ना सिर्फ उस दौर में बल्कि आज के समय में भी हिंदी सिनेमा के क्लासिकल मील के पत्थर के तौर पर याद की जाती है। 
 
आमिर खान के साथ भी बनने वाली थी यह फिल्म
इससे पहले साल 2010 अमेरिकन-इंडियन लेखक कृष्णा शाह ने इस फिल्म के रीमेक की घोषणा की थी। जिसका टाइटल ‘बैजू- द जिप्सी’ दिया था। फिल्म में आमिर खान के लीड रोल में रहने की बात भी थी, साथ ही साथ फिल्म का म्यूजिक ए.आर रहमान तैयार करने वाले थे। लेकिन बाद में फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी।
ये भी पढ़ें
आंटी का नाम अजीब है : यह चुटकुला आपको शर्तिया गुदगुदाएगा