• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Simmba, Rohit Shetty, Padmavat, Sanjay Leela Bhansali
Written By

सिम्बा को लेकर रणवीर ने कह दी अनोखी बात, कर दी भंसाली और रोहित की तुलना

सिम्बा को लेकर रणवीर ने कह दी अनोखी बात, कर दी भंसाली और रोहित की तुलना - Ranveer Singh, Simmba, Rohit Shetty, Padmavat, Sanjay Leela Bhansali
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावत' करने के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' की तो कई लोगों का मानना था कि सिम्बा में अभिनय करना उनके लिए पद्मावत की तुलना में आसान होगा। भंसाली न केवल अपनी शूटिंग में ज्यादा समय लेते हैं बल्कि उनकी फिल्मों के किरदारों की तैयारी में भी काफी समय लगता है। दूसरी ओर रोहित शेट्टी तेजी से काम करने के लिए जाने जाते हैं। 
 
रणवीर सिंह का कहना है कि ऐसा लगना स्वाभाविक है क्योंकि जहां भंसाली एक सीन को शूट करने में चार दिन लेते हैं वहीं रोहित एक दिन में दो सीन फिल्मा लेते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि सिम्बा में काम करना उनके लिए आसान था। 
 
रणवीर के अनुसार सिम्बा हेवी ड्यूटी फिल्म है। इसका किरदार खूब बोलता है। वह हर सीन में हावी रहता है। साथ ही इस फिल्म में कई कॉमिक सीन हैं और कॉमेडी करना आसान बात नहीं है। फिल्म ड्रामेटिक भी है जिसमें खूब इमोशन्स दिखाने होते हैं। और ये सब करना आसान नहीं है। 
 
कई कलाकार कह चुके हैं कि मसाला फिल्म करना आसान नहीं है और रणवीर भी इस बात से सहमत हैं। वे रोहित की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते थे और सिम्बा के जरिये उनकी यह हसरत पूरी हुई। 
 
सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान और सोनू सूद हैं। यह फिल्म 28 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।  
ये भी पढ़ें
हर आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है : चिंटू ने समझाया इसका अर्थ, पढ़ें लोटपोट कर देने वाला जोक