रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Mayank Markandey, T-20 Series, Backup Spinner
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (20:43 IST)

बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया नया बैकअप स्पिनर...

बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया नया बैकअप स्पिनर... - BCCI, Mayank Markandey, T-20 Series, Backup Spinner
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो टी-20 और पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की घौषणा कर दी है। बीसीसीआई चयनकर्ताऔं ने टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक नए चहरे को खेलने का मौका दिया है। जिसका नाम मयंक मार्कंडेय है।
 
 
21 वर्षीय मयंक पंजाब के रहने वाले है। वे घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम से और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मयंक मार्कंडेय के चयन के बारे में कहा, 'हम मार्कंडेय को बैकअप स्पिनर के रूप में देख रहे हैं। हमने उन्हें इंडिया ए के साथ खेलने का मौका दिया और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 5 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसलिए हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैकअप स्पिनर रूप में टीम इंडिया में खेलने मौका दे रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि मयंक मार्कंडेय ने टीम चयन के दिन ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट झटककर इंडिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में पारी और 68 रन से जीत दिला दी। मार्कंडेय ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम अपनी दूसरी पारी में 180 रनों पर सिमट गई। 
 
पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल पर्दापन करने के बाद से ही मयंक मार्कंडेय का प्रदर्शन प्रभावी रहा है। उन्होंने आईपीएल 2018 सत्र के 14 मैचों में 24.53 की औसत से 15 विकेट चटकाए। मार्कंडेय ने 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 21.26 की औसत से अब तक 34 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तीन बार 5 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए के 22 मैचों में मार्कंडेय ने 19.97 की औसत से 45 विकेट झटके हैं।