मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे में आराम देने वाले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह टी20 के दोनों मैचों के अलावा पांचों वनडे मैच में खेलेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलकर आराम के लिए स्वदेश लौटे कप्तान विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने पहले दो वनडे, शेष तीन वनडे और 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरु हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टी20 और 5 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड में मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले भारत अब अंतिम 7 मैच खेलने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
भारतीय वनडे टीम (पहले दो वनडे मैचों के लिए) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाति रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और केएल राहुल।
भारतीय वनडे टीम (आखिरी तीन वनडे के लिए) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाति रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत।
टी20 मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का संपूर्ण कार्यक्रम
पहला टी-20 : 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में
दूसरा टी-20 : 27 फरवरी को बेंगलुरु में
पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 2 मार्च को हैदराबाद में
दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 5 मार्च को नागपुर में
तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 8 मार्च को रांची में
चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 10 मार्च को मोहाली में
पांचवां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 13 मार्च को दिल्ली में