• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team india
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (22:09 IST)

विराट और रोहित की तरह फिट होना चाहती है भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड

विराट और रोहित की तरह फिट होना चाहती है भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड - team india
हैमिल्टन। शुभमान गिल और खलील अहमद समेत भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर की फिटनेस उनके लिए प्रेरणास्रोत है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी उनके सुर में सुर मिलाया। 
 
अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत में कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरने का श्रेय टीम के कड़े फिटनेस कार्यक्रम को दिया। बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई टीवी पर डाला गया है। कुलदीप ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं बहुत वर्जिश करता हूं। मैं अच्छे फिटनेस कार्यक्रम का अनुसरण करता हूं जो हमें दिया गया है। इससे हमें काफी मदद मिली है।
 
उन्होंने कहा, रोहित भाई, विराट भाई जैसे सीनियरों ने युवाओं को काफी प्रेरित किया है। उनकी फिटनेस देखकर हमें लगता है कि हमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमद ने कहा, ‘आपको कभी भी खेलने का मौका मिल सकता है लिहाजा खुद को फिट रखना जरूरी है । व्यायाम की आदत होनी चाहिए जैसे मंजन करने की आदत होती है।’

गिल ने कहा, हम फिटनेस शेड्यूल का अनुसरण करके खुद को फिट रखे हुए हैं। इस टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।
ये भी पढ़ें
न्यायालय की श्रीसंत को लताड़, स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी BCCI को क्यों नहीं दी?