सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-New Zealand one day match
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जनवरी 2019 (15:11 IST)

भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, रोहित बनाएंगे मैचों के 'दोहरे शतक' को यादगार

Rohit Sharma। भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, रोहित बनाएंगे 'दोहरे शतक' को यादगार - India-New Zealand one day match
हेमिल्टन। दोहरे शतक जमाने में माहिर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का अपना दोहरा शतक यादगार बनाना चाहेंगे। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर रहेंगी।


वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिए फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। भारत अगर 4-0 की बढ़त बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी।

भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। बाकी दो मैचों में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी की मांसपेशी की चोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन टीम सूत्रों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला कल ही लिया जाएगा। धोनी के खेलने पर वह विराट कोहली की जगह लेंगे जिन्हें बाकी मैचों में आराम दिया गया है।

वैसे प्रतिभाशाली शुभमान गिल को भी सीनियर टीम की जर्सी पहनने का मौका दिया जा सकता है। क्रिकेट पंडित उनके स्ट्रोक्स में विराट कोहली के शाट्स की झलक देखते हैं। कोहली ने माउंट माउंगानुई में जीत के बाद कहा था, जब मैं 19 बरस का था तो शुभमान का 10 प्रतिशत भी नहीं था। कोहली से तारीफ सुनने के बाद कोच रवि शास्त्री और रोहित उसे चौथे नंबर पर मौका दे सकते हैं, जहां अंबाती रायुडू चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

गिल और धोनी दोनों के खेलने पर दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव आठ और युजवेंद्र चहल छह विकेट ले चुके हैं। दो बार मैन ऑफ द मैच रह चुके मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत के बाद से लगातार खेल रहे हैं। शमी को आराम देने पर खलील अहमद या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के लिए यह श्रृंखला हर विभाग में निराशाजनक रही है। उसके बल्लेबाज कुलदीप और चहल की गेंदों को पढ़ नहीं पा रहे। शमी भी पहले स्पैल में काफी प्रभावी रहे हैं। विलियमसन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। वहीं मार्टिन गुप्टिल फ्लाप रहे हैं।

टाम लाथम और रोस टेलर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल रहा है। तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी नहीं चल पाए। हरफनमौला जिम्मी नीशाम को टीम में शामिल किया गया है।

टीमें :
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोलस, टाड एस्टल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी।

मैच का समय : सुबह 7.30 बजे से।