मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya, Team India, Sunil Gavaskar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:19 IST)

सुनील गावस्कर भी हार्दिक पांड्‍या की प्रतिभा के मुरीद हुए

सुनील गावस्कर भी हार्दिक पांड्‍या की प्रतिभा के मुरीद हुए - Hardik Pandya, Team India, Sunil Gavaskar
माउंट माउंगानुइ। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गई। 
 
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जांच के दायरे से गुजर रहे पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा। 
 
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गई है। उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गई है।
 
उन्होंने कहा, हार्दिक ने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उन्होंने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पांड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक हैं। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देते हैं और बड़ी चपलता से रन आउट करते हैं। वह बल्ले और गेंद से दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल के दीवाने अपने नेत्रहीन बेटे के लिए 'संजय' बनीं मां, सुनाया मैच का आंखों देखा हाल