मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Team Badminton Championship Indonesia Kasya Medal
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (23:38 IST)

लक्ष्य ने उलटफेर किया, इंडोनेशिया से हारकर भारत को मिला कांसा

लक्ष्य ने उलटफेर किया, इंडोनेशिया से हारकर भारत को मिला कांसा - Asian Team Badminton Championship Indonesia Kasya Medal
मनीला। लक्ष्य सेन की एशियाई खेलों के चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी पर उलटफेर भरी जीत भी भारतीय पुरुष टीम के काम नहीं आ सकी जो यहां शनिवार को एशियाई टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में 2 बार की गत चैम्पियन इंडोनेशिया से 2-3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 
 
लक्ष्य (31वीं रैंकिंग) ने दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन पर दूसरे एकल मुकाबले में 21-18, 22-20 से सनसनीखेज जीत हासिल कर भारत को दौड़ में बनाए रखा। पहले एकल में बी साई प्रणीत शुरुआती गेम में एंथोनी जिनटिंग से 6-21 से पिछड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी ने कड़ी मशक्कत की लेकिन उन्हें 3 बार के विश्व चैम्पियन और दूसरी रैंकिंग के मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेटियावान से 10-21, 21-14, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। इससे इंडोनेशियाई टीम 2-1 से आगे हो गई। 
 
वर्ष 2018 के सालोर्लक्स ओपन चैम्पियन शुभंकर डे ने फिर तीसरे एकल में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-17, 21-15 से हराकर उलटफेर किया जिससे फिर भारतीय टीम 2-2 से बराबरी पर पहुंच गई। 
 
निर्णायक मुकाबला दूसरा युगल मैच रहा। इसमें चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन उतरे लेकिन वे मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजया सुकामुलजियो की दुनिया की नंबर एक जोड़ी की बराबरी नहीं कर सके और महज 24 मिनट में हार गए। इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-6, 21-13 से जीत हासिल की और टीम फाइनल में पहुंच गई। 
 
भारतीय पुरुष टीम ने इस तरह चैम्पियनशिप का दूसरा कांस्य पदक हासिल किया, इससे पहले उन्होंने 2016 हैदराबाद चरण में भी कांसा जीता था। 
ये भी पढ़ें
गुजरात से हारने के बावजूद आंध्र रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में